गोरखपुर (Gorakhpur) की टेराकोटा मूर्तियों (terracotta statues) की ऑस्ट्रेलिया (australia), अमेरिका (america) समेत कई अन्य देशों तक भारी डिमांड है। शिल्पकार ने इन मूर्तियों की विशेषता बताई। इनके मुताबिक टेराकोटा की मूर्तियां (terracotta statues) एक विशेष मिट्टी , आम क्षार और सोडा से बनाई जाती हैं। इसके लिए शिल्पकार मिट्टी को पहचान कर तालाब किनारे से लाते हैं, ये मिट्टी कम ही जगह मिलती है। शिल्पकारों का कहना है कि कच्ची मिट्टी से मूर्तियों को तैयार कर खास तरीके से पकाया जाता है।आपको बता दें कि गोरखपुर का ' एक जिला एक उत्पाद ' है टेराकोटा। <br /> <br />#Terracotta #TerracottaVillage #TerracottaAurangabad #Aurangabad #Aurangabadgorakhpur #gorakhpur #Terracottaindustry #Terracottaindia #handicraft #soilart #GorakhpurTerracotta #onedistrictoneproduct #UP#uttarpradesh #diwali<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.276~GR.124~
